Mera Naam Hai Chameli

मेरा नाम है "चमेली", मैं हूँ मालन अलबेली
चली आई मैं अकेली बिकानेर से
मेरा नाम है "चमेली", मैं हूँ मालन अलबेली
चली आई मैं अकेली बिकानेर से

ओ, दारोगा बाबू बोलो
जरा दरवज्जा तो खोलो
खड़ी हूँ मैं दरवज्जे पे बड़ी देर से

मेरा नाम है "चमेली", मैं हूँ मालन अलबेली
चली आई मैं अकेली बिकानेर से

मैं बागों से चुन-चुन के लाई चंपा की कलियाँ
मैं बागों से चुन-चुन के लाई चंपा की कलियाँ
ये कलियाँ बिछा के मैं सजा दूँ तेरी गलियाँ
रे अँखियाँ मिला मेरी अँखियों से

ओ, मैं फूलों की रानी, मैं बहारों की सहेली
मेरा नाम है "चमेली", मैं हूँ मालन अलबेली
चली आई मैं अकेली बिकानेर से

ओ, दारोगा बाबू बोलो
जरा दरवज्जा तो खोलो
खड़ी हूँ मैं दरवज्जे पे बड़ी देर से

मेरा मनवा ऐसे धड़के, जैसे डोले नैय्या
मेरा मनवा ऐसे धड़के, जैसे डोले नैय्या
ओ, बेदर्दी, ओ, हरजाई, ओ, बाँके सिपैया
रे घुंघटा मेरा तैने क्यूँ खोला?

हो, मैं ऐसे शरमाई, जैसे दुल्हन नई-नवेली
मेरा नाम है "चमेली", मैं हूँ मालन अलबेली
चली आई मैं अकेली बिकानेर से



Credits
Writer(s): Laxmikant-pyarelal, Anand Bakshi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link