Ek Daal Par Tota Bole

एक डाल पर तोता बोले...

एक डाल पर तोता बोले, एक डाल पर मैना
दूर-दूर बैठे हैं, लेकिन प्यार तो फिर भी है ना?
बोलो है ना, है ना, है ना?

हो, एक डाल पर तोता बोले, एक डाल पर मैना
मैं तेरे नैनों की निंदिया, तू मेरे दिल का चैना
बोलो है ना, है ना, है ना?
एक डाल पर तोता बोले...

ये क्या मुझको हो गया, साजन?
कभी रोऊँ, कभी गाऊँ
पेड़ से लिपटी बेल जो देखूँ
लाज से मर-मर जाऊँ

ये पागलपन कैसा?
कब से हो गया ऐसा?

बिन बतलाए समझो, साजन
आज नहीं कुछ कहना
बोलो है ना, है ना, है ना, है ना?
एक डाल पर तोता बोले...

आँधी आए, तूफ़ाँ आए या बरसें बरसातें
एक-दूजे में खो जाएँ हम, ख़त्म ना हों दिन-रातें
ख़त्म ना हों दिन-रातें, मीठी प्यार की बातें

होंठ अगर ख़ामोश रहें तो बोल उठेंगे नैना
बोलो है ना, है ना, है ना, है ना?
एक डाल पर तोता बोले...

जनम-जनम की प्यास रे, साजन, पल में बुझेगी कैसे?
जीवन-भर ये संग ना छूटे, अंग लगा लो ऐसे
आ, मिल जाएँ ऐसे, सागर-नदिया जैसे

सीख लिया है प्यार में हमने मिटकर ज़िंदा रहना
बोलो है ना, है ना, है ना?
एक डाल पर तोता बोले (एक डाल पर मैना)
दूर-दूर बैठे हैं, लेकिन प्यार तो फिर भी है ना?

बोलो है ना (है ना, है ना?)
बोलो है ना (है ना, है ना?)
बोलो है ना (है ना, है ना?)



Credits
Writer(s): Ravindra Jain, Inderjit Singh Tulsi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link