Chhodo Yeh Nigahon Ka Ishara

छोड़ो ये निगाहों का इशारा
सौदा है ये ज़िंदगी का, यारा
सुनना है तुम्हारी ज़ुबाँ से
कि तुमको हमसे प्यार है

दिल से हों जब दिल की बातें, यारा
दिलवाले को काफ़ी है इशारा
जब कोई निगाहें झुका ले
तो समझो इक़रार है

देखो जी, अदाओं की पहेली ना बुझाओ
दीवाने को और भी दीवाना ना बनाओ

अरे, इतना भी ना समझे हो कि आशिक़ हमारे
वही मेरे होंठों पे, जो दिल में तुम्हारे
क्या है मेरे दिल में, अभी से
ये कह देना दुश्वार है

धड़कन भी हमारी क्या सुनाई नहीं देती?
चेहरे की ये लाली क्या गवाही नहीं देती?

अरे, चेहरे की ये लाली, धड़कन के फ़साने
मैं तो मानूँ, यार, मेरा दिल नहीं माने
सुन लो फिर हमारी ज़ुबाँ से
ओ, हमको तुमसे प्यार है

दिल से हों जब दिल की बातें, यारा
ओ, दिलवाले को काफ़ी है इशारा
सुनना है तुम्हारी ज़ुबाँ से
ओ, हमको तुमसे प्यार है



Credits
Writer(s): Majrooh Sultanpuri, Nagrath Rajesh Roshan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link