Han Yeh Mana Meri Jaan

हाए! तौबा-तौबा ये जवानी, ये जवानी का गुरूर
इश्क़ के सामने सर फिर भी झुकाना ही पड़ा
कैसे कहते थे ना आएँगे
ना आएँगे मगर दिल ने इस तरह पुकारा
तुम्हें आना ही पड़ा

ये माना मेरी जाँ मोहब्बत सजा है
ये माना मेरी जाँ मोहब्बत सजा है
मज़ा इसमें इतना मगर किसलिए है
मज़ा इसमें इतना मगर किसलिए है

वो इक बेकरारी जो अब तक इधर थी
वो ही बेकरारी उधर किसलिए है
(अभी तक तो इधर थी उधर किसलिए है, किसलिए है)
(हाँ, किसलिए है)

हाँ, ये माना मेरी जाँ मोहब्बत सजा है
मज़ा इसमें इतना मगर किसलिए है
मज़ा इसमें इतना मगर किसलिए है

बहलना ना जाने, बदलना ना जाने
तमन्ना मचल के संभालना ना जाने
हाँ, तमन्ना मचल के संभालना ना जाने
(बहलना ना जाने, आहा! बदलना ना जाने)

हाए, तमन्ना मचल के संभालना ना जाने
(हो-हो-हो, बहलना ना जाने, बदलना ना जाने)
तमन्ना मचल के संभालना ना जाने
हाँ, तमन्ना मचल के संभालना ना जाने

करीब और आओ, कदम तो बढ़ाओ
झुका दूँ ना मैं सर तो, सर किसलिए है
झुका दूँ ना मैं सर तो, सर किसलिए है

ये माना मेरी जाँ मोहब्बत सजा है
मज़ा इसमें इतना मगर किसलिए है
मज़ा इसमें इतना मगर किसलिए है

नज़ारे भी देखे, इशारे भी देखे
कई खूबसूरत सहारे भी देखे
हाँ, कई खूबसूरत सहारे भी देखे
(नज़ारे भी देखे, इशारे भी देखे)

(कई खूबसूरत)
हाँ, सहारे भी देखे
नाम क्या चीज़ है, इज्ज़त क्या है?
सोने-चाँदी की हकीकत क्या है?

लाख बहलाए कोई दौलत से
प्यार के सामने दौलत क्या है?
(हो-हो-हो, नज़ारे भी देखे, इशारे भी देखे)
होए, कई खूबसूरत सहारे भी देखे

हाँ, कई खूबसूरत सहारे भी देखे
जो मैखाने जा के, मैं सागर उठाऊँ
तो फिर ये नशीली नज़र किसलिए है
तो फिर ये नशीली नज़र किसलिए है

हाँ, ये माना मेरी जाँ मोहब्बत सजा है
मज़ा इसमें इतना मगर किसलिए है
मज़ा इसमें इतना मगर किसलिए है

तुम्हीं ने सँवारा, तुम्हीं ने सजाया
मेरे सुने दिल को तुम्हीं ने बसाया
हाँ, मेरे सुने दिल को तुम्हीं ने बसाया
(तुम्हीं ने सँवारा, तुम्हीं ने सजाया)

(मेरे सुने दिल को तुम्हीं ने बसाया)
जिस चमन से भी तुम गुज़र जाओ
हर कली पर निखार आ जाए
रूठो जाओ तो रूठ जाए खुदा

और जो हँस दो, बहार आ जाए
(हो-हो-हो, तुम्हीं ने सँवारा, तुम्हीं ने सजाया)
होए, मेरे सुने दिल को तुम्हीं ने बसाया
हाँ, मेरे सुने दिल को तुम्हीं ने बसाया

तुम्हारे कदम से है घर में उजाला
अगर तुम नहीं तो ये घर किसलिए है
अगर तुम नहीं तो ये घर किसलिए है
हाँ, ये माना मेरी जाँ मोहब्बत सजा है

मज़ा इसमें इतना मगर किसलिए है
वो इक बेकरारी जो अब तक इधर थी
वो ही बेकरारी उधर किसलिए है
वो ही बेकरारी उधर किसलिए है



Credits
Writer(s): Madan Mohan, Kaifi Azmi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link