Jo Tum Muskura Do

धड़कने लगे दिल के तारों की दुनिया
धड़कने लगे दिल के तारों की दुनिया
जो तुम मुस्कुरा दो
जो तुम मुस्कुरा दो

सँवर जाए हम बेक़रारों की दुनिया
सँवर जाए हम बेक़रारों की दुनिया
जो तुम मुस्कुरा दो
जो तुम मुस्कुरा दो

जो तुम मुस्कुरा दो बहारें हँसे
सितारों की उजली कतारें हँसे
जो तुम मुस्कुरा दो नज़ारें हँसे
जवाँ धड़कनों के इशारे हँसे
जवाँ धड़कनों के इशारे हँसे

धड़कने लगे दिल के तारों की दुनिया
सँवर जाए हम बेक़रारों की दुनिया
जो तुम मुस्कुरा दो
जो तुम मुस्कुरा दो

हवा में ये खुशबू की अंगड़ाईयाँ
ये आँखों पे ज़ुल्फ़ों की परछाईयाँ
आ, ये मस्ती के धारे उबलते हुए
ये सीनों में तूफाँ मचलते हुए
ये सीनों में तूफाँ मचलते हुए

धड़कने लगे दिल के तारों की दुनिया
सँवर जाए हम बेक़रारो की दुनिया
जो तुम मुस्कुरा दो
ना-ना, जो तुम मुस्कुरा दो

ये बोझल घटाएँ बरसती हुई
ये बेचैन रूहें तरसती हुई
आ, ये साँसों से शोले निकलते हुए
बदन आँच खाकर पिघलते हुए
बदन आँच खाकर पिघलते हुए

धड़कने लगे दिल के तारों की दुनिया
सँवर जाए हम बेक़रारो की दुनिया
जो तुम मुस्कुरा दो
जो तुम मुस्कुरा दो



Credits
Writer(s): Sahir Ludhianvi, N Dutta
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link