Main To Ramta Jogi Ram

मैं तो रमता जोगी, रमता जोगी, रमता जोगी राम
मैं तो रमता जोगी, रमता जोगी, रमता जोगी राम
मेरा दुनिया से क्या काम
मेरा दुनिया से क्या काम

मैं तो रमता जोगी, रमता जोगी, रमता जोगी राम
मैं तो रमता जोगी, रमता जोगी, रमता जोगी राम
मेरा दुनिया से क्या काम
मेरा दुनिया से क्या काम

हाड माँस की बनीं कुतरिया
ऊपर जड़िया चाँद
हाड माँस की बनीं कुतरिया
ऊपर जड़िया चाँद
देख-देख सब लोग रिझावै
मेरो तन उपराम

मैं तो रमता जोगी, रमता जोगी, रमता जोगी राम
मैं तो रमता जोगी, रमता जोगी, रमता जोगी राम
मेरा दुनिया से क्या काम
मेरा दुनिया से क्या काम

माल-ख़जाने, बाग-बगीचे
सुंदर महल मुकाम
माल-ख़जाने, बाग-बगीचे
सुंदर महल मुकाम
एक पलक में सब ही छूटै
संग चले नहीं धाम

मैं तो रमता जोगी, रमता जोगी, रमता जोगी राम
मैं तो रमता जोगी, रमता जोगी, रमता जोगी राम
मेरा दुनिया से क्या काम
मेरा दुनिया से क्या काम

माँत-पिता और मीत प्यारे
भाई-बँधु सुत बान
माँत-पिता और मीत प्यारे
भाई-बँधु सुत बान
स्वार्थ का सब खेल बना है
नहीं इनमें आराम

मैं तो रमता जोगी, रमता जोगी, रमता जोगी राम
मैं तो रमता जोगी, रमता जोगी, रमता जोगी राम
मेरा दुनिया से क्या काम
मेरा दुनिया से क्या काम

दिन-दिन, पल-पल, छिन-छिन काया
छीजत जाए तमाम
दिन-दिन, पल-पल, छिन-छिन काया
छीजत जाए तमाम
ब्रह्मानंद भजन कर प्रभु का
मैं पाऊँ विश्राम

मैं तो रमता जोगी, रमता जोगी, रमता जोगी राम
मैं तो रमता जोगी, रमता जोगी, रमता जोगी राम
मेरा दुनिया से क्या काम
मेरा दुनिया से क्या काम

मैं तो रमता जोगी, रमता जोगी, रमता जोगी राम
मैं तो रमता जोगी, रमता जोगी, रमता जोगी राम
मेरा दुनिया से क्या काम
मेरा दुनिया से क्या काम



Credits
Writer(s): Brahmanand, Shekhar Sen
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link