Suno Meri Sarkar Zamana Ulta Hai

उल्टा
उल्टा
उल्टा

उल्टा है, सुनो, मेरी सरकार, ज़माना उल्टा है
उल्टा है, सुनो, मेरी सरकार, ज़माना उल्टा है

एक शादी हो रही थी...
हाँ, एक शादी हो रही थी, सारी दुनिया थी जवाँ
दूल्हा-दुल्हन जब मिले तो band ने गाया वहाँ

क्या गया?
दो दिलों को ये दुनिया मिलने ही नहीं देती
दो दिलों को ये दुनिया मिलने ही नहीं देती

इसलिए तो बुजुर्गों ने कहा है के "उल्टा"

उल्टा है, सुनो, मेरी सरकार, ज़माना उल्टा है
उल्टा है, सुनो, मेरी सरकार, ज़माना उल्टा है

हाँ, दूसरी शादी की सुनिए...
हाँ, दूसरी शादी की सुनिए, जाने वाली थी बारात
होके रुख़्सत जब दुल्हन जाने लगी दूल्हा के साथ
तो बाजे वालों ने गाया
क्या गाया?

हो, लिखने वाले ने...
हो, लिखने वाले ने लिख दी मेरी तक़दीर में बर्बादी
लिखने वाले ने...
हो, लिखने वाले ने...

अरे, भई, इसलिए तो बुजुर्गों ने कहा है के "उल्टा"

उल्टा है, सुनो, मेरी सरकार, ज़माना उल्टा है
उल्टा है, सुनो, मेरी सरकार, ज़माना उल्टा है

हाँ, एक बूढ़े का जनाज़ा राह पर था जा रहा
हम वहाँ तो पहुँचे तो देखा, band था ये गा रहा
अरे, भई, क्या गा रहा?

ओ, चल-चल रे नौजवान
पम-पम-पपम-पपम
चल-चल रे नौजवान, नौजवान, नौजवान

इसलिए तो बुजुर्गों ने कहा है के "उल्टा"

उल्टा है, सुनो, मेरी सरकार, ज़माना उल्टा है
उल्टा है, सुनो, मेरी सरकार, ज़माना उल्टा है



Credits
Writer(s): Qamar Jalalabadi, Husan Lal Bhagatram
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link