Yeh Chand Koi Deewana Hai

ये चाँद कोई दीवाना है
कोई आशिक़ बड़ा पुराना है
ये चाँद कोई दीवाना है
कोई आशिक़ बड़ा पुराना है

पीछे किस के ये भागे? सारी रात ये जागे
पीछे किस के ये भागे? सारी रात ये जागे
ये शमा है या परवाना है? दीवाना है

ये चाँद कोई दीवाना है
कोई आशिक़ बड़ा पुराना है
ये चाँद कोई दीवाना है

मेरे नैन कँवारे कजरारे
मेरी बिंदिया मारे लश्कारे
हो, मेरे नैन कँवारे कजरारे
मेरी बिंदिया मारे लश्कारे

मेरे सपनों में आए, मुझे गीत सुनाए
मेरे सपनों में आए, मुझे गीत सुनाए
पंछी परदेसी बंजारे, हाँ, बंजारे

मन मस्त-मगन हो जाए ना
रंग, रूप, रतन खो जाए ना
मन मस्त-मगन हो जाए ना
रंग, रूप, रतन खो जाए ना

मन मेरा अकेला, ये पूनम का मेला
मन मेरा अकेला, ये पूनम का मेला
मेले में मिलन हो जाए ना, हो जाए ना

मेरे दिल में छुपा है चोर कोई
मेरा दर्द ना जाने और कोई
मेरे दिल में छुपा है चोर कोई
मेरा दर्द ना जाने और कोई

इसे दिल से निकालूँ? दिल कैसे सँभालूँ?
इसे दिल से निकालूँ? दिल कैसे सँभालूँ?
मेरे दिल पे नहीं है ज़ोर कोई, हाय, ज़ोर कोई

जिस दिन से तुझ को देखा है
उस दिन से ये मैंने जाना है
जिस दिन से तुझ को देखा है
उस दिन से ये मैंने जाना है

तू मेरे लिए है, मैं तेरे लिए हूँ
तू मेरे लिए है, मैं तेरे लिए हूँ
ये सच बाक़ी अफ़साना है, अफ़साना है

ये चाँद कोई दीवाना है
कोई आशिक़ बड़ा पुराना है
ये चाँद कोई दीवाना है
कोई आशिक़ बड़ा पुराना है

पीछे किस के ये भागे? सारी रात ये जागे
हो, पीछे किस के ये भागे? सारी रात ये जागे
ये शमा है या परवाना है? दीवाना है



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Anand Chitragupta, Anand Chitragupt
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link