Ro Ro Ke Yaad Kare

रो-रो के याद करे, ममता फ़रियाद करे
आजा, मेरे लाल, मेरी ख़ुशियों के संसार
आजा, मेरे लाल, मेरी ख़ुशियों के संसार

छुप गया चाँद मेरा कौन बदरिया?
छुप गया चाँद मेरा कौन बदरिया?
ढूँढती रे मैं तो सारी नगरिया, सारी नगरिया

आँखों की जान, आजा
माता के प्राण, आजा

आजा, मेरे लाल, मेरी ख़ुशियों के संसार
आजा, मेरे लाल, मेरी ख़ुशियों के संसार
राजा का हाथी ले-ले, गुड़िया का साथी ले-ले
दे के पैसे चार, मेरे नन्हे-मुन्ने यार

आजा, मैं सीने से तुझ को लगा लूँ
आजा, मैं सीने से तुझ को लगा लूँ
जनम-जनम की प्यास बुझा लूँ, प्यास बुझा लूँ

दूँ मैं दुहाई तेरी
सुन ले मेरी पुकार मेरी

आजा, मेरे लाल, मेरी ख़ुशियों के संसार
आजा, मेरे लाल, मेरी ख़ुशियों के संसार
रो-रो के याद करे, ममता फ़रियाद करे

आजा, मेरे लाल, मेरी ख़ुशियों के संसार
आजा, मेरे लाल, मेरी ख़ुशियों के संसार
राजा का हाथी ले-ले, गुड़िया का साथी ले-ले
दे के पैसे चार, मेरे नन्हे-मुन्ने यार



Credits
Writer(s): Rajinder Krishan, Madan Mohan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link