Dharti Ki God Mein

धरती की गोद में
आसमान के छाँव में
कब से खड़ा है यह ताज

धरती की गोद में
आसमान के छाँव में
कब से खड़ा है यह ताज
छुपाए मन मे मुहब्बत का राज़
के सुन लो इसकी दिल की आवाज़

दुनिया के आशीक़ों
दुनिया के प्रेमीयों
दुनिया के आशीक़ों
दुनिया के प्रेमीयों
सुन लो मुहब्बत का राज़
पत्नी के वास्ते बीवी के वास्ते
बनता यहाँ ऐसा ताज
बनता यहाँ ऐसा ताज
बीवी को छोड़ के गैरों से जोड़ कर
तोड़े जो अपनों से प्रीत
तोड़े जो अपनों से प्रीत
पैसों के वास्ते ऐसी महल में
गाया नहीं जाए गीत
कभी गाया नहीं जाए गीत

बेगम के रूप में सोया हैं प्यार में

बेगम के रूप में सोया हैं प्यार में
आहिस्ता आहिस्ता बोल
आहिस्ता आहिस्ता बोल
अपना जिगर को शाहेनशाह के
इस प्रेमी कलेजे से टोल
इस प्रेमी कलेजे से टोल
मंदिर ये प्यार का
तीरथ संसार का
उलफ़त का है ये मज़हार
उलफ़त का है ये मज़हार
भटके हुए को केहता है बार बार
सुन लो रे इस की पुकार
सुन लो रे इस की पुकार
सुन लो रे इस की पुकार
सुन लो रे इस की पुकार



Credits
Writer(s): Bharat Vyas, Hemant Kumar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link