Pyase Nainon Ki Pyas

प्यासे नैनों की प्यास बुझा ले
भोले-भाले, ओ, राही मतवाले
(प्यासे नैनों की प्यास बुझा ले)
(भोले-भाले, ओ, राही मतवाले)

मैं तो खेतों से होकर आई रे
मैं तो खेतों से होकर आई रे
मोती शबनम के चुन कर लाई रे

(मेरा मुखडा तुहार, मेरे नैना कटार)
मेरा मुखडा तुहार, मेरे नैना कटार

एक बार करे जो वाह खा ले
भोले-भाले, ओ, राही मतवाले
(प्यासे नैनों की प्यास बुझा ले)
(भोले-भाले, ओ, राही मतवाले)

मैं तो बरखा की अलबेली रानी
मैं तो बरखा की अलबेली रानी
प्यासे दिल की ना जानूँ कहानी
प्यासे दिल की ना जानूँ कहानी

(चल बादल के पार, लेके मन की सितार)
चल बादल के पार, लेके मन की सितार

कोई गीत खुशी का गा ले
भोले-भाले, ओ, राही मतवाले
(प्यासे नैनों की प्यास बुझा ले)
(भोले-भाले, ओ, राही मतवाले)

मैं तो नदिया की एक लहरिया
मैं तो नदिया की एक लहरिया
मोरी सबसे निराली डगरिया
मोरी सबसे निराली डगरिया
मैं तो नदिया की एक लहरिया

(मैं हूँ जल की तरंग, मेरा गोरा है रंग)
मैं हूँ जल की तरंग, मेरा गोरा है रंग

मेरे मुखड़े से नैना हटा ले
भोले-भाले, ओ, राही मतवाले
(प्यासे नैनों की प्यास बुझा ले)
(भोले-भाले, ओ, राही मतवाले)

(प्यासे नैनों की प्यास बुझा ले)
(भोले-भाले, ओ, राही मतवाले)



Credits
Writer(s): Rajinder Krishan, Madan Mohan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link