Main Teri Huyi Re Balma

मैं तेरी हुई रे, बालमा, मैं तेरी हुई रे, बालमा
कैसा जादू कर गए तेरे नैना, ज़ालिमा?
मैं तेरी हुई रे, बालमा, मैं तेरी हुई रे, बालमा
कैसा जादू कर गए तेरे नैना, ज़ालिमा?
(मैं तेरी हुई रे, बालमा, मैं तेरी हुई रे, बालमा)

धानी रुत (आ-हा), सुहानी रुत (आ-हा), दीवानी रुत (आ-हा), अब नाचो रे
नशीली रुत (आ-हा), रंगीली रुत (आ-हा), रसीली रुत (आ-हा), अब नाचो रे

देख रे, बालम, हरे-हरे खेतों पे जवानी छाई
जिसने बहाया तेरा पसीना, वो मेहनत रंग लाई
देख रे, बालम, हरे-हरे खेतों पे जवानी छाई
जिसने बहाया तेरा पसीना, वो मेहनत रंग लाई

जीत लिया मन इसी बात ने, सजन
तूने धरती पे धन बरसाया रे
जीत लिया मन इसी बात ने, सजन
तूने धरती पे धन बरसाया रे

जिया शरमाए तेरा करके सामना

मैं तेरी हुई रे, बालमा, (मैं तेरी हुई रे, बालमा)
ओ, कैसा जादू कर गए तेरे नैना, ज़ालिमा?
(मैं तेरी हुई रे, बालमा, मैं तेरी हुई रे, बालमा)

धानी रुत (आ-हा), सुहानी रुत (आ-हा), दीवानी रुत (आ-हा), अब नाचो रे
नशीली रुत (आ-हा), रंगीली रुत (आ-हा), रसीली रुत (आ-हा), अब नाचो रे

आज का मौसम मन में बसा ले, आज ना तेरे दिन बीते
जीवन की है रीत यही, जो प्यार करे वो जीते
आज का मौसम मन में बसा ले, आज ना तेरे दिन बीते
जीवन की है रीत यही, जो प्यार करे वो जीते

दूर हुए ग़म, गोरी, नैन में शरम
नशा प्यार का, बलम, मुझे आया रे
दूर हुए ग़म, गोरी, नैन में शरम
नशा प्यार का, बलम, मुझे आया रे

गिरी-गिरी जाऊँ, सैयाँ, मुझको थामना

मैं तेरी हुई रे, बालमा, (मैं तेरी हुई रे, बालमा)
ओ, कैसा जादू कर गए तेरे नैना, ज़ालिमा?
(मैं तेरी हुई रे, बालमा) मैं तेरी हुई रे, बालमा
मैं तेरी हुई रे, बालमा

सूरज दिन में करे उजाला, चंदा रैन सजाए
ओ, चंदा रैन सजाए
सूरज दिन में करे उजाला, चंदा रैन सजाए
(ओ, चंदा रैन सजाए, ओ, चंदा रैन सजाए)
प्यार तेरा दिन-रैन, बलम, हो, मन में जोत जलाए
(हो, मन में जोत जलाए, हो, मन में जोत जलाए)

ओ, सुन मेरे मीत, हुई तेरी-मेरी प्रित
पिया, आज तेरा गीत मैंने गाया रे
सुन मेरे मीत, हुई तेरी-मेरी प्रित
पिया, आज तेरा गीत मैंने गाया रे

मेरा जिया रंग दे अपने रंग में, साजना

मैं तेरी हुई रे, बालमा, (मैं तेरी हुई रे, बालमा)
ओ, कैसा जादू कर गए तेरे नैना, ज़ालिमा?
(मैं तेरी हुई रे, बालमा, मैं तेरी हुई रे, बालमा)

(मैं तेरी हुई रे, बालमा, मैं तेरी हुई रे, बालमा)
(मैं तेरी हुई रे, बालमा, मैं तेरी हुई रे, बालमा)
(मैं तेरी हुई रे, बालमा, मैं तेरी हुई रे, बालमा)
(मैं तेरी हुई रे, बालमा, मैं तेरी हुई रे, बालमा)



Credits
Writer(s): Ravi Shankar Sharma, Shakeel Badayuni
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link