Choron Ki Baaraat

यार दगा दे गया, हो
हो, यार दगा दे गया, दुल्हन को ले गया
यार दगा दे गया, दुल्हन को ले गया
छोड़ गया साथ
आगे-आगे दूल्हा, रे पीछे चोरों की बारात
आगे-आगे दूल्हा, रे पीछे चोरों की बारात

यार दगा दे गया, दुल्हन को ले गया
यार दगा दे गया, दुल्हन को ले गया
छोड़ गया साथ
आगे-आगे दूल्हा, रे पीछे चोरों की बारात
ओ, आगे-आगे दूल्हा, रे पीछे चोरों की बारात

आगे-आगे दूल्हा, पीछे चोरों की बारात
आगे-आगे दूल्हा, पीछे चोरों की बारात

हर गली में ढूँढ़ते, हर गली से पूछते
मिल गया कोई निशाँ, हम चले आए यहाँ
हर गली में ढूँढ़ते, हर गली से पूछते
मिल गया कोई निशाँ, हम चले आए यहाँ

तो दूर थी मंज़िल बड़ी, राह थी मुश्किल बड़ी
फ़िर से सँभालते रहे, हम मगर चलते रहे
हाँ, ये भरोसा था हमें (था हमें)
इतना पता था हमें (था हमें)

हम रहे ज़िन्दा अगर आज हो या कल मगर
अरे, होगी मुलाक़ात

आगे-आगे दूल्हा, रे पीछे चोरों की बारात
आगे-आगे दूल्हा, रे पीछे चोरों की बारात
यार दगा दे गया, दुल्हन को ले गया
यार दगा दे गया...

वादे सभी तोड़ के, अपना शहर छोड़ के
वो बसा परदेश में, एक नये देश में
तो हमने भी छोडा वतन, बांध के सर पे कफ़न
वो नहीं या हम नहीं
हम किसी से कम नहीं, हम किसी से कम नहीं

देखिये, सुनिए जनाब, क्या तबियत है ख़राब?
किस लिए ये बेरुखी बात नहीं आपकी?
रे लोगों की है बात

आगे-आगे दूल्हा, रे पीछे चोरों की बारात
आगे-आगे दूल्हा, रे पीछे चोरों की बारात
हो, यार दगा दे गया, दुल्हन को ले गया
यार दगा दे गया...

बेवफ़ा वो, बेवफ़ा वो है तो क्या हम तो नहीं बेवफ़ा
बेवफ़ा वो है तो क्या हम तो नहीं बेवफ़ा
हम पूरानी दोश्ती, हम पूरानी दोश्ती तोड़ते कैसे अजी?
हम पूरानी दोश्ती तोड़ते कैसे अजी?
जान देंगे साथ हम, हमने खाई थी कसम

बेवफ़ा वो, बेवफ़ा वो है तो क्या हम तो नहीं बेवफ़ा
बेवफ़ा वो है तो क्या हम तो नहीं बेवफ़ा

हाँ, ये सितम हो किस लिए? (किस लिए?)
वो अकेला क्यूँ जिये? (क्यूँ जिये?)
किस तरह होगी भला फूल से खुशबू जुदा?
किस तरह होगी भला फूल से खुशबू जुदा?

आज का दिन खास है, दूर थी अब पास है
ओ, मिलन की रात

आगे-आगे दूल्हा, रे पीछे चोरों की बारात
ओ, आगे-आगे दूल्हा, रे पीछे चोरों की बारात
ओ, यार दगा दे गया, दुल्हन को ले गया
यार दगा दे गया, दुल्हन को ले गया
ओ, यार दगा दे गया, दुल्हन को ले गया
ओ, यार दगा दे गया...



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Kudalkar Laxmikant, Pyarelal Ramprasad Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link