Yun Chaal Chalo Na Matwali

यूँ चाल चलो ना, मतवाली
इस दिल पे क़यामत आती है
यूँ चाल चलो ना, मतवाली
इस दिल पे क़यामत आती है

नागन को भी धोखा होता है
जब तेरी कमर..., हाए-हाए
जब तेरी कमर बलखाती है

यूँ चाल चलो ना, मतवाली

शानों पे गिरा दो ज़ुल्फ़ों को
दोपहर की गर्मी क्या शय है
शानों पे गिरा दो ज़ुल्फ़ों को
दोपहर की गर्मी क्या शय है

सूरज पे सियाही छा जाए
जब ज़ुल्फ़ तेरी..., तौबा-तौबा
जब ज़ुल्फ़ तेरी लहराती है

यूँ चाल चलो ना, मतवाली

सब झूठ है

यूँ हमपे हँसना ठीक नहीं
दुनिया की नज़र लग जाएगी
यूँ हमपे हँसना ठीक नहीं
दुनिया की नज़र लग जाएगी

कोई फूल समझ कर चूम ना ले
जब तेरी हँसी..., वाह-वाह
जब तेरी हँसी खिल जाती है

यूँ चाल चलो ना, मतवाली

लो नहीं हँसती

क़ुर्बान नहीं के कहने पर
ऐसे ही ज़ुबाँ से "हाँ" कह दो
क़ुर्बान नहीं के कहने पर
ऐसे ही ज़ुबाँ से "हाँ" कह दो

छोटा सा ये लफ़्ज़-ए-मोहब्बत है
तस्कीन बड़ी..., अल्लाह
तस्कीन बड़ी मिल जाती है

यूँ चाल चलो ना, मतवाली
इस दिल पे क़यामत आती है
यूँ चाल चलो ना, मतवाली



Credits
Writer(s): Sonik Omi, G L Rawal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link