Mera Ban Jaye Koi

मेरा बन जाए कोई, ये मेरी तक़दीर नहीं
मेरा बन जाए कोई, ये मेरी तक़दीर नहीं
मैं वो शीशा हूँ कि जिसमें कोई तस्वीर नहीं
मेरा बन जाए कोई, ये मेरी तक़दीर नहीं

नज़रें आवारा, दिल आवारा, क़दम आवारा
नज़रें आवारा...
नज़रें आवारा, दिल आवारा, क़दम आवारा
जाने कब तक मैं फिरूँगा यूँ ही मारा-मारा

जो मुझे रोक ले, ऐसी कोई ज़ंजीर नहीं
मैं वो शीशा हूँ कि जिसमें कोई तस्वीर नहीं
मेरा बन जाए कोई, ये मेरी तक़दीर नहीं

कितने अफ़साने निगाहों से कहे हैं मैंने
कितने अफ़साने...
कितने अफ़साने निगाहों से कहे हैं मैंने
कितने ग़म ऐसे हैं, जो हँस के सहे हैं मैंने

कितने ख़्वाब ऐसे हैं जिनकी कोई ताबीर नहीं
मैं वो शीशा हूँ कि जिसमें कोई तस्वीर नहीं
मेरा बन जाए कोई, ये मेरी तक़दीर नहीं

एक से एक हसीं मेरी नज़र से गुज़रा
एक से एक...
एक से एक हसीं मेरी नज़र से गुज़रा
बिजलियाँ टूट पड़ीं, दिल पे जिधर से गुज़रा

क्या करूँ मैं कि मेरी आह में तासीर नहीं
मैं वो शीशा हूँ कि जिसमें कोई तस्वीर नहीं
मेरा बन जाए कोई, ये मेरी तक़दीर नहीं
मैं वो शीशा हूँ कि जिसमें कोई तस्वीर नहीं
मेरा बन जाए कोई, ये मेरी तक़दीर नहीं



Credits
Writer(s): Usha Khanna, Asad Bhopali
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link