Shama Hai Jali

धूप ने लिखा खिड़कियों पे कल
सब पहेलियों का सही से हल
कई अँधियों से था अपना वास्ता
जिन की वजह से था धुँधला रास्ता

लहर सीने में उठ रही है इकआग की अभी
सहर आने वाली नई है उम्मीद से भरी
उँगलियाँ उठाते हैं क्यूँ भला?
दूसरों पे, खुद पे ना हम यहाँ

जज़्बा रगों में होने लगा रवाँ
पहुचेगा हर दिशा अपना ये जहाँ
शमा है जली दिलों में अभी
शमा है जली, बुझी ना कभी

ज़मी जुनून हो, यही सुकून हो
ज़मी जुनन हो...

डर से हार के टूटे जो अगर दिल का हौसला
याद करना फिर घुटनों से ही उठ के था तू चला
बढ़ने लगा है सूरज ये सोच का
पहुचेगा हर दिशा अपना ये जहाँ

शमा है जली दिलों में अभी
शमा है जली, बुझी ना कभी

ज़मी जुनून हो, यही सुकून हो
ज़मी जुनन हो...
ज़मी जुनून हो, यही सुकून हो
ज़मी जुनन हो...



Credits
Writer(s): Sanam
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link