Tere Naina - Jhankar Beats

तेरे नैना मेरे नैनों की
क्यों भाषा बोले बोले
तेरे नैना मेरे नैनों की
क्यों भाषा बोले बोले

मुझे प्यार हुआ
पिया हौले हौले हौले
मुझे प्यार हुआ
पिया हौले हौले हौले

तेरा झूमें क्यों बदन
मैं डोले डोले डोले
तेरा झूमें क्यों बदन
मैं डोले डोले डोले

मुझे प्यार हुआ पिया
हौले हौले हौले
मुझे प्यार हुआ पिया
हौले हौले हौले

तेरे नैना मेरे नैनों की
क्यों भाषा बोले बोले
मुझे प्यार हुआ पिया
हौले हौले हौले

अआंखों से नींद गयी
दिल से चाईं गया यह कैसे हो गया
आशिकी हो गयी बेबसी
खो गयी इकरार हो गया
जाने क्या राज़ है जाने
क्या बात है कुत्च दिल है कह रहा
मैं सुनु तोह ज़रा जान-इ-जा
वह बता तेरा दिल जो कह रहा

साजन की बांके सजनी
मिटालू मैं दिल की हर आँगन
दीवाना करदे दीवानी
हो जा यु प्यार में मग्न

मैं पंछी के जैसे
पर खोले हौले हौले
मैं पंछी के जैसे
पर खोले हौले हौले
तुझे प्यार हुआ
तू ही बोल बोले बोले
तुझे प्यार हुआ
तू ही बोल बोले बोले

मेरे नैना तेरे नैनों की
क्यों भाषा बोले बोले
तुझे प्यार हुआ
तू ही बोल बोले बोले
तुझे प्यार हुआ
तू ही बोल बोले बोले

रातों में अकेले में यादों के
मेले में आते हैं तेरे ख्वाब
ख़्वाबों ही ख़्वाबों में
यादों ही यादों में
कैसे बनेगी बात

कहे दिल जाके मिल पिया संग
ऐसे खील फूलों की जैसे दाल
काँटों पे पाऊँ हो धूप

हो छाँव हो दूंगा मैं तेरा साथ
सौ बातों में यह
एक बात है यह सौगात प्यार की
बीतें न मुझसे
अब तोह घडी कोई इंतज़ार की
मैं जागे मेरा नैं
कही सो ले सो ले सो ले
मैं जागे मेरा नैं
कही सो ले सो ले सो ले

तुझे प्यार हुआ तू ही बोल बोले बोले
तुझे प्यार हुआ तू ही बोल बोले बोले
तेरे नैना मेरे नैनों की
क्यों भाषा बोले बोले
तेरे नैना मेरे नैनों की
क्यों भाषा बोले बोले
मुझे प्यार हुआ पिया
हौले हौले हौले

तुझे प्यार हुआ तू ही
बोले बोले बोले
मुझे प्यार हुआ पिया
हौले हौले हौले
तुझे प्यार हुआ तू ही
बोले बोले बोले



Credits
Writer(s): Anand Raj Anand, Bhairav Arun
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link