Rangeele More Raja

रंगीले मोरे राजा, तू दिल में समा जा
फिर आए ना ये समा (फिर आए ना ये समा)
रंगीले मोरे राजा, तू दिल में समा जा
फिर आए ना ये समा (फिर आए ना ये समा)

आ-आ-आ-आ, आ-आ-आ-आ, आ-आ-आ-आ आ
आ-आ-आ-आ, आ-आ-आ-आ, आ-आ-आ-आ आ

दम भर की ज़िंदगानी, उससे भी कम जवानी
लेले मज़े ज़िंदगी के, लेले मज़े ज़िंदगी के
दम भर की ज़िंदगानी, उससे भी कम जवानी
लेले मज़े ज़िंदगी के, लेले मज़े ज़िंदगी के
कलियों को चूमलें, मस्ती में झूमलें
आने दे, आए गर तूफाँ

फिर आए ना ये समा (फिर आए ना ये समा)
रंगीले मोरे राजा, तू दिल में समा जा
फिर आए ना ये समा (फिर आए ना ये समा)

आ-आ-आ-आ, आ-आ-आ-आ, आ-आ-आ-आ आ
आ-आ-आ-आ, आ-आ-आ-आ, आ-आ-आ-आ आ

तीरों को झेल तू, मौजों से खेल तू
थोडे़ से दिन हैं खुशी के, थोडे़ से दिन हैं खुशी के
तीरों को झेल तू, मौजों से खेल तू
थोडे़ से दिन है खुशी के, थोडे़ से दिन है खुशी के
बीतेगा जो पल, आए ना वो कल
ऐसी बहारें फिर कहाँ?

फिर आए ना ये समा (फिर आए ना ये समा)
रंगीले मोरे राजा, तू दिल में समा जा
फिर आए ना ये समा (फिर आए ना ये समा)



Credits
Writer(s): Kalyanji Virji Shah, Indeewar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link