Nadiya Chale Chale Re Dhara

ओ, नदिया चले, चले रे धारा
ओ, नदिया चले, चले रे धारा
चंदा चले, चले रे तारा

तुझको चलना होगा
तुझको चलना होगा
(तुझको चलना होगा)
(तुझको चलना होगा)

जीवन कहीं भी ठहरता नहीं है
जीवन कहीं भी ठहरता नहीं है
आँधी से, तूफ़ाँ से डरता नहीं है

तू ना चलेगा तो चल देगी राहें
(हाय रे, हाय रे, हाय रे, हाय रे)
ओ, तू ना चलेगा तो चल देगी राहें
मंज़िल को तरसेगी तेरी निगाहें

तुझको चलना होगा
तुझको चलना होगा
(तुझको चलना होगा)
(तुझको चलना होगा)

ओ, नदिया चले, चले रे धारा
चंदा चले, चले रे तारा

तुझको चलना होगा
तुझको चलना होगा
(तुझको चलना होगा)
(तुझको चलना होगा)

हो, पार हुआ वो रहा जो सफ़र में
पार हुआ वो रहा जो सफ़र में
जो भी रुका, घिर गया वो भँवर में

नाव तो क्या, बह जाए किनारा
(हाय रे, हाय रे, हाय रे, हाय रे)
हो, नाव तो क्या, बह जाए किनारा
बड़ी ही तेज समय की है धारा

तुझको चलना होगा
तुझको चलना होगा
(तुझको चलना होगा)
(तुझको चलना होगा)

ओ, नदिया चले, चले रे धारा
चंदा चले, चले रे तारा

तुझको चलना होगा
तुझको चलना होगा
(तुझको चलना होगा)
(तुझको चलना होगा)



Credits
Writer(s): Anandji V Shah, Kalyanji Virji Shah, Indeewar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link