Jeene Do Aur Jiyo

जीने दो और जियो
चढ़ती जवानी के दिन हैं
जीने दो और जियो
चढ़ती जवानी के दिन हैं

फिर ऐसा समा मिलेगा कहाँ
हाँ, फिर ऐसा समा मिलेगा कहाँ
यही ज़िंदगानी के दिन हैं

मरना तो सबको है, जी के भी देख ले
चाहत का एक जाम पी के भी देख ले
मरना तो सबको है, जी के भी देख ले
चाहत का एक जाम पी के भी देख ले

ये हवा, ये फ़िज़ा, कहती है "धूमें मचा ले"
ये हवा, ये फ़िज़ा, कहती है "धूमें मचा ले
कोई फूल चुन, कोई ख्वाब बुन
दिल का मुकद्दर जगा ले"

मरना तो सबको है, जी के भी देख ले
चाहत का एक जाम पी के भी देख ले
मरना तो सबको है, जी के भी देख ले
चाहत का एक जाम पी के भी देख ले

ये हसीं ज़िन्दगी है एक रसीला तराना
ये हसीं ज़िन्दगी है एक रसीला तराना
ना ला दिल में ग़म, ओ, मेरे सनम
के है ये खुशी का ज़माना

मरना तो सबको है, जी के भी देख ले
चाहत का एक जाम पी के भी देख ले
मरना तो सबको है, जी के भी देख ले
चाहत का एक जाम पी के भी देख ले

हो, मरना तो सबको है, जी के भी देख ले
चाहत का एक जाम पी के भी देख ले



Credits
Writer(s): Sahir Ludhianvi, Sachin Dev Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link