Tera Naam Liya Dil Tham Liya

दिल के बाज़ार में दौलत नहीं देखी जाती
प्यार हो जाए तो सूरत नहीं देखी जाती

एक अदा पर ये दिल-ओ-जान निछावर कर दूँ
माल अच्छा हो तो क़ीमत नहीं देखी जाती

उल्फ़त को ज़माना क्या जाने
उल्फ़त को ज़माना क्या जाने
उल्फ़त से तो हमने काम लिया

कि तेरा नाम लिया, दिल थाम लिया
तेरा नाम लिया, दिल थाम लिया
तेरा नाम लिया, नाम लिया, नाम लिया
तेरा नाम लिया, दिल थाम लिया
तेरा नाम लिया

हम भी तो इन्हीं दो बातों पर
हम भी तो इन्हीं दो बातों पर
बदनाम हुए, इल्ज़ाम लिया

कि तेरा नाम लिया, दिल थाम लिया
तेरा नाम लिया, दिल थाम लिया
तेरा नाम लिया, नाम लिया, नाम लिया
तेरा नाम लिया, दिल थाम लिया
तेरा नाम लिया

पर्दा भी है और पर्दा भी नहीं
जल्वा भी है और जल्वा भी नहीं

चिलमन कहीं पड़ी हो, सरकती ज़रूर है
दिलवालों की निगाह पहुँचती ज़रूर है
कंगन हों, चूड़ियाँ हों, मगर पिछली रात को
कोई ना कोई चीज़ खनकती ज़रूर है

पर्दा भी है और पर्दा भी नहीं
जल्वा भी है और जल्वा भी नहीं
जल्वा भी है और जल्वा भी नहीं

अंदाज़ यही दिखला के, सनम
अंदाज़ यही दिखला के, सनम
दिल तूने मेरा बे-दाम लिया

कि तेरा नाम लिया, दिल थाम लिया
तेरा नाम लिया, दिल थाम लिया
तेरा नाम लिया, नाम लिया, नाम लिया
तेरा नाम लिया, दिल थाम लिया
तेरा नाम लिया

जो आग है तेरे सीने में
वो आग इधर भी जलती है

तुम्हारे दर्द ने बेताब हमको रात-भर रखा
कभी तकिया इधर रखा, कभी तकिया उधर रखा
तुम्हारी राह यूँ देखा किए हम बेक़रारी में
कभी चौखट पे जा बैठे, कभी खिड़की पे सर रखा

हाँ, जो आग है तेरे सीने में
वो आग इधर भी जलती है

दीवाने, तेरी चाहत में कभी, हाँ
दीवाने, तेरी चाहत में कभी
हमने भी नहीं आराम लिया

कि तेरा नाम लिया, दिल थाम लिया
हाँ, तेरा नाम लिया, दिल थाम लिया
तेरा नाम लिया

बोतल में कहाँ, प्याले में कहाँ
मस्ती है जो तेरी आँखों में

तुम्हारी मद-भरी आँखों के हम शराबी हैं
हटाओ, फेंको, ये झूठी शराब की बोतल
नशा जवानी में होता है, दिल में होता है
नशा शराब में होता तो नाचती बोतल

बोतल में कहाँ, प्याले में कहाँ
मस्ती है जो तेरी आँखों में
मस्ती है जो तेरी आँखों में

जिस दिन से मिलाई तुझसे नज़र, हाँ
जिस दिन से मिलाई तुझसे नज़र
हाथों में ना हमने जाम लिया

कि तेरा नाम लिया, दिल थाम लिया
तेरा नाम लिया, दिल थाम लिया
तेरा नाम लिया

माने कि ना माने तू, प्यारे
कहते हैं जो हम पर बीती है

सब ने महफ़िल के लिए शम्मा बनाया मुझको
जिसके मैं हाथ लगी, उसने जलाया मुझको
मैंने माना कि तू मेरे लिए बेचैन रहा
मैंने माना कि तू मेरे लिए बेचैन रहा
जान-ए-मन, तूने भी रातों को जगाया मुझको

माने कि ना माने तू, प्यारे
कहते हैं जो हम पर बीती है

जब शाम ढली, जब दर्द उठा
जब शाम ढली, जब दर्द उठा
इस दिल ने तेरा ही नाम लिया

कि तेरा नाम लिया, दिल थाम लिया
तेरा नाम लिया, दिल थाम लिया
तेरा नाम लिया, दिल थाम लिया
तेरा नाम लिया, दिल थाम लिया

तेरा नाम लिया, नाम लिया, नाम लिया
तेरा नाम लिया, दिल थाम लिया
हाँ, तेरा नाम लिया, दिल थाम लिया
तेरा नाम लिया



Credits
Writer(s): Majrooh Sultanpuri, Naushad
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link