Ek Bata Do Do Bate Char

एक बटा दो, दो बटे चार
(एक बटा दो, दो बटे चार)
छोटी-छोटी बातों में बँट गया संसार
(छोटी-छोटी बातों में बँट गया संसार)

नहीं बँटा है, नहीं बँटेगा
ओ, mummy, daddy का प्यार
Mummy, daddy का प्यार

एक बटा दो, दो बटे चार
छोटी-छोटी बातों में बँट गया संसार

नहीं अंबर सा कोई दाता
नहीं धरती सा कोई दानी
(नहीं धरती सा कोई दानी)

नहीं daddy सा कोई राजा
और mummy सी कोई रानी
(और mummy सी कोई रानी)

हर पापा की हर बेटे से आगे चले कहानी (आगे चले कहानी)

नहीं बँटा है, नहीं बँटेगा
ओ, mummy, daddy का प्यार
Mummy, daddy का प्यार

एक बटा दो, दो बटे चार
छोटी-छोटी बातों में बँट गया संसार

भगवान, है अर्ज़ हमारी
ना रूठे दया तुम्हारी (ना रूठे दया तुम्हारी)
हम नन्हे-नन्हे बालक
हमें ममता लागे प्यारी (हमें ममता लागे प्यारी)
मात-पिता ना बिछड़े, चाहे बिछड़े दुनिया सारी (चाहे बिछड़े दुनिया सारी)

नहीं बँटा है, नहीं बँटेगा
ओ, mummy, daddy का प्यार
Mummy, daddy का प्यार
Mummy, daddy का प्यार
Mummy, daddy का प्यार

हर पापा की हर बेटे से आगे चले कहानी

नहीं बँटा है, नहीं बँटेगा
ओ, mummy, daddy का प्यार
Mummy, daddy का प्यार

एक बटा दो, दो बटे चार
छोटी-छोटी बातों में बँट गया संसार

...बँट गया संसार
...बँट गया संसार



Credits
Writer(s): Anandji V Shah, Kalyanji Virji Shah, Inderjit Singh Tulsi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link