Phool Phool Pe Bani Hai Teri Tasveer

बहारों की माँगी हुई इक दुआ
हज़ारों की माँगी हुई इल्तिजा
हज़ारों बरस में कभी हो क़ुबूल
तो खिलता है तुम सा हँसी एक फूल

फूल-फूल पे बनी तेरी तस्वीर
फूल-फूल पे बनी तेरी तस्वीर
फूल-फूल पे लिखा है तेरा नाम
हो, तुझे सलाम, तुझे सलाम

फूल-फूल पे बनी तेरी तस्वीर
फूल-फूल पे बनी तेरी तस्वीर
फूल-फूल पे लिखा है तेरा नाम
हो, तुझे सलाम, तुझे सलाम

तुझे सलाम, तुझे सलाम
तुझे सलाम, तुझे सलाम

इठला के, बलखा के तू कैसे क़दम उठती है
इठला के, बलखा के तू कैसे क़दम उठती है
ऐसे क़दम उठाती है, जैसे क़सम उठाती है
ऐसे क़दम उठाती है, जैसे क़सम उठाती है

आज कोई हो जाएगा बर्बाद
आज कोई हो जाएगा बदनाम
हो, तुझे सलाम, तुझे सलाम

गालों से ये लगता है, एक मासूम कँवल है तू
गालों से ये लगता है, एक मासूम कँवल है तू
होंठों से ये लगता है, एक रंगीन ग़ज़ल है तू
होंठों से ये लगता है, एक रंगीन ग़ज़ल है तू

तेरी ज़ुल्फ़ें सावन की रातें
तेरी आँखें शीशे के दो जाम
हो, तुझे सलाम, तुझे सलाम

किसी गीत के मुखड़े सा दिलकश तेरा मुखड़ा है
किसी गीत के मुखड़े सा दिलकश तेरा मुखड़ा है
इस दुनिया की चीज़ नहीं तू, एक चाँद का टुकड़ा है

मैं तो हूँ इंसान, फरिश्ते भी
मैं तो हूँ इंसान, फरिश्ते भी
तेरी क़सम, बन जाएँ तेरे ग़ुलाम
हो, तुझे सलाम

ओ, फूल-फूल पे बनी मेरी तस्वीर
फूल-फूल पे बनी मेरी तस्वीर
फूल-फूल पे लिखा है मेरा नाम
तुझे सलाम, हो, तुझे सलाम
Mmh, तुझे सलाम



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Anand Chitragupta, Anand Chitragupt
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link