Intaha Ho Gai (Dialogues)

औरत जब तक ज़िन्दगी में ना आए
मर्द की बात में वज़न पैदा नहीं होता
यही कहा करते थे ना आप? अब देख लिया?
बात में वज़न पैदा करते-करते
हमारा वज़न कम होगया

अच्छे खासे शरीफ इंसान को मरवा दिया आपने
इससे पहले कभी हमें किसी का इंतज़ार करते हुए देखा है आपने?
ये तो ऐसे लग रहा है कि जबसे हम पैदा हुए हैं
यहाँ बैठे किसी का इंतज़ार कर रहे हैं
ये, ये, ये मोमबत्ती बुझने से पहले अगर वो नहीं आयी
तो हमें, हमें मोमबत्तियों से हमेशा के लिए नफ़रत हो जाएगी

इंतहा हो गई इंतज़ार की
आयी ना कुछ ख़बर मेरे यार की
ये हमें है यक़ीं बेवफ़ा वो नहीं
फिर वजह क्या हुई इंतज़ार की?

इंतहा हो गई इंतज़ार की
आयी ना कुछ ख़बर मेरे यार की
ये हमें है यक़ीं बेवफ़ा वो नहीं
फिर वजह क्या हुई इंतज़ार की?

Hmm, बात जो है उसमें, बात वो यहाँ कहीं नहीं किसी में
"वो है मेरी, बस है मेरी," शोर है यही गली-गली में
साथ-साथ वो है मेरे ग़म में, मेरे दिल की हर ख़ुशी में
ज़िंदगी में वो नहीं तो कुछ नहीं है मेरी ज़िंदगी में

बुझ ना जाए ये शमा एतबार की

इंतहा हो गई इंतज़ार की, हाए
आयी ना कुछ ख़बर मेरे यार की
ये हमें है यक़ीं बेवफ़ा वो नहीं
फिर वजह क्या हुई इंतज़ार की?



Credits
Writer(s): Anjaan, Bappi Lahiri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link