Mere Tumhare Beech Mein

मेरे-तुम्हारे बीच में अब तो ना पर्बत, ना सागर
निस-दिन रहे ख़यालों में तुम, अब हो जाओ उजागर
अब आन मिलो, सजना, अब आन मिलो, सजना, सजना

मेरे-तुम्हारे बीच में अब तो ना पर्बत, ना सागर
निस-दिन रहे ख़यालों में तुम, अब हो जाओ उजागर
अब आन मिलो, सजना, अब आन मिलो, सजना, सजना

आया मदमाता सावन, फिर रिमझिम की रुत आई
फिर मन में बजी शहनाई, फिर प्रीत ने ली अंगड़ाई
आया मदमाता सावन, फिर रिमझिम की रुत आई
फिर मन में बजी शहनाई, फिर प्रीत ने ली अंगड़ाई

मेरे-तुम्हारे बीच में अब तो ना पर्बत, ना सागर
निस-दिन रहे ख़यालों में तुम, अब हो जाओ उजागर
अब आन मिलो, सजना, अब आन मिलो, सजना, सजना

मैं मन को लाख मनाऊँ, माने नहीं मन मतवाला
अब आके तुम्हीं समझाओ, मैंने अब तक बहुत सँभाला
मैं मन को लाख मनाऊँ, माने नहीं मन मतवाला
अब आके तुम्हीं समझाओ, मैंने अब तक बहुत सँभाला

मेरे-तुम्हारे बीच में अब तो ना पर्बत, ना सागर
निस-दिन रहे ख़यालों में तुम, अब हो जाओ उजागर
अब आन मिलो, सजना, अब आन मिलो, सजना, सजना

सज-धज के खड़ी मैं कब से, ढोली लेकर आ जाओ
उस पार जहाँ मेरा घर है, उस पार मुझे ले जाओ
सज-धज के खड़ी मैं कब से, ढोली लेकर आ जाओ
उस पार जहाँ मेरा घर है, उस पार मुझे ले जाओ

मेरे-तुम्हारे बीच में अब तो ना पर्बत, ना सागर
निस-दिन रहे ख़यालों में तुम, अब हो जाओ उजागर
अब आन मिलो, सजना, अब आन मिलो, सजना, सजना

मेरे-तुम्हारे बीच में अब तो ना पर्बत, ना सागर
निस-दिन रहे ख़यालों में तुम, अब हो जाओ उजागर
अब आन मिलो, सजना, अब आन मिलो, सजना



Credits
Writer(s): Shailendra, Jaikshan Shankar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link