Ek Paon Chal Raha Alag Alag

देखिए तो, क्या अजीब हाल है
सोचिए तो, क्या अजीब बात है़
एक पाँव चल रहा अलग-अलग
दूसरा किसी के साथ-साथ है

देखिए तो, क्या अजीब हाल है
सोचिए तो, क्या अजीब बात है़
एक पाँव चल रहा अलग-अलग
दूसरा किसी के साथ-साथ है
देखिए तो, क्या अजीब हाल है

एक डाल इस तरह खिली-फली
एक-एक पात फूल बन गया
एक डाल इस तरह खिली-फली
एक-एक पात फूल बन गया

एक डाल इस-क़दर मगर लुटी
एक-एक फूल धूल बन गया
आज और कल की धूप-छाँव में
इसलिए समय के सूने गाँव में

एक पाँव चल रहा अलग-अलग
दूसरा किसी के साथ-साथ है
देखिए तो, क्या अजीब हाल है

एक हवी चली कि खिल उठा चमन
एक हवी चली कि सब उजड़ गया
एक क़दम उठा कि राह मिल गई
एक क़दम उठा कि पथ बिछड़ गया

एक हवी चली कि खिल उठा चमन
एक हवी चली कि सब उजड़ गया
एक क़दम उठा कि राह मिल गई
एक क़दम उठा कि पथ बिछड़ गया

इसलिए दिलों की जीत-हार में
इसलिए किसी के प्रीत-प्यार में
एक पाँव चल रहा अलग-अलग
दूसरा किसी के साथ-साथ है

देखिए तो, क्या अजीब हाल है
सोचिए तो, क्या अजीब बात है़
एक पाँव चल रहा अलग-अलग
दूसरा किसी के साथ-साथ है
देखिए तो, क्या अजीब हाल है



Credits
Writer(s): Neeraj, Jaikshan Shankar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link