Badi Sooni Hai Zindagi (with Dialogues)

बहुत दिनों से मैंने दिन गिनने छोड़ दिए हैं
कौन ये हिसाब रखे, बचा सवाल कि मैं कहाँ का हूँ
तो कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो कहीं के नहीं होते

बड़ी सूनी-सूनी है ज़िन्दगी, ये ज़िन्दगी
मैं खुद से हूँ यहाँ अजनबी, अजनबी
बड़ी सूनी-सूनी है...

कभी एक पल भी कहीं ये उदासी दिल मेरा भूले
कभी मुस्कुरा कर, दबे पाँव आ कर दुख मुझे छू ले

ना कर मुझसे ग़म, मेरे दिल्लगी ये दिल्लगी
बड़ी सूनी-सूनी है ज़िन्दगी, ये ज़िन्दगी
बड़ी सूनी-सूनी है...

कभी मैं ना सोया, कहीं मुझ से खोया...
कभी मैं ना सोया, कहीं मुझ से खोया सुख मेरा ऐसे
पता-नाम लिखकर, कहीं यूँ ही रखकर भूले कोई जैसे

अजब दुख भरी है ये बेबसी, ये बेबसी
बड़ी सूनी-सूनी है ज़िन्दगी, ये ज़िन्दगी
मैं खुद से हूँ यहाँ अजनबी, अजनबी
बड़ी सूनी-सूनी है...



Credits
Writer(s): S.d. Burman, Yogesh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link