Yeh Dil Aur Unki Nigahon Ke Saye

ये दिल और उनकी निगाहों के साए
ये दिल और उनकी निगाहों के साए
ये दिल और उनकी निगाहों के साए
मुझे घेर लेते हैं बाँहों के साए
मुझे घेर लेते हैं बाँहों के साए

पहाड़ों को चंचल किरण चूमती है
पहाड़ों को चंचल किरण चूमती है
हवा हर नदी का बदन चूमती है
हवा हर नदी का बदन चूमती है

यहाँ से वहाँ तक हैं चाहों के साए
यहाँ से वहाँ तक हैं चाहों के साए
ये दिल और उनकी निगाहों के साए
मुझे घेर लेते हैं बाँहों के साए
मुझे घेर लेते हैं बाँहों के साए

लिपटते ये पेड़ों से बादल घनेरे
लिपटते ये पेड़ों से बादल घनेरे
ये पल-पल उजाले, ये पल-पल अँधेरे
ये पल-पल उजाले, ये पल-पल अँधेरे

बहुत ठंडे-ठंडे हैं राहों के साए
बहुत ठंडे-ठंडे हैं राहों के साए
ये दिल और उनकी निगाहों के साए
मुझे घेर लेते हैं बाँहों के साए
मुझे घेर लेते हैं बाँहों के साए

धड़कते हैं दिल कितनी आज़ादियों से
धड़कते हैं दिल कितनी आज़ादियों से
बहुत मिलते-जुलते हैं इन वादियों से
बहुत मिलते-जुलते हैं इन वादियों से

मोहब्बत की रंगीन पनाहों के साए
मोहब्बत की रंगीन पनाहों के साए
ये दिल और उनकी निगाहों के साए
मुझे घेर लेते हैं बाँहों के साए
मुझे घेर लेते हैं बाँहों के साए



Credits
Writer(s): Jaidev, Jan Nisar Akhtar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link