Dil Deewana - Female Vocals

दिल दीवाना बिन सजना के माने ना
दिल दीवाना बिन सजना के माने ना
ये पगला है, समझाने से समझे ना
ये पगला है, समझाने से समझे ना

धक-धक बोले, इत-उत डोले दिन-रैना
ये पगला है, समझाने से समझे ना
ये पगला है, समझाने से समझे ना

दुनिया माँगे अपनी मुरादें, मैं तो माँगूँ साजन

दुनिया माँगे अपनी मुरादें, मैं तो माँगूँ साजन
रहे सलामत मेरा सजना और सजना का आँगन

इसके सिवा दिल रब से कुछ भी चाहे ना
ये पगला है, समझाने से समझे ना
ये पगला है, समझाने से समझे ना

जी ये चाहे, बना के आँचल तुमको लपेटूँ तन पे

जी ये चाहे, बना के आँचल तुमको लपेटूँ तन पे
कभी ये सोचूँ, मैं उड़ जाऊँ तुमको लिए गगन पे

और भी कुछ हैं दिल के इरादे, क्या कहना
ये पगला है, समझाने से समझे ना
ये पगला है, समझाने से समझे ना

दिल दीवाना बिन सजना के माने ना
ये पगला है, समझाने से समझे ना



Credits
Writer(s): Shravan Rathod, Nadeem Saifi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link