Jab Saath Aa Gaye To

जब साथ आ गए हो
जब साथ आ गए हो
अब साथ-साथ चलना
क़िस्मत की तरह तुम भी
हमसे ना रुख़ बदलना
जब साथ आ गए हो

दुनिया में कहीं कोई ऐसा नहीं
दुनिया में कहीं कोई ऐसा नहीं
कोई ग़म जिसे कभी मिला नहीं
ग़म लाखों सही, ज़िंदगी है हसीं

जीवन है जल के बुझना
फिर बुझ के यूँ ही जलना

जब साथ आ गए हो
अब साथ-साथ चलना
क़िस्मत की तरह तुम भी
हमसे ना रुख़ बदलना
जब साथ आ गए हो

जो हुआ सो हुआ, उसे भूल भी जा
जो हुआ सो हुआ, उसे भूल भी जा
ऐसी यादों का है नहीं कोई सिला
नई राहों में आ, नए ख़्वाब सजा

यादों के दायरों से
एक दिन तो है निकलना

जब साथ आ गए हो
अब साथ-साथ चलना
क़िस्मत की तरह तुम भी
हमसे ना रुख़ बदलना
जब साथ आ गए हो

कभी पूछो ज़रा, मुझे ये क्या हुआ
कभी पूछो ज़रा, मुझे ये क्या हुआ
ये हुआ जो हुआ, है तुम्हारी दुआ
दर्द दिया है तो तुम्हीं दे दो दवा

पत्थर बनो ना ऐसा
जाने ना जो पिघलना

जब साथ आ गए हो
अब साथ-साथ चलना
क़िस्मत की तरह तुम भी
हमसे ना रुख़ बदलना
जब साथ आ गए हो



Credits
Writer(s): Anjaan, Usha Khanna
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link