Teri Bindiya Re (with Dialogues)

तुम भी एक सूरज हो, आती हो तो
मेरे छोटे-बड़े दुखों की परछाइयाँ भाग जाती हैं
और मैं तुम्हारी रोशनी में अपने आप को
बिल्कुल साफ़ दिखाई देने लगता हूँ

तेरी बिंदिया रे, आए-हाए, तेरी बिंदिया रे
तेरी बिंदिया रे, आए-हाए, तेरी बिंदिया रे
सजन, बिंदिया ले लेगी तेरी निंदिया
रे आए-हाए, तेरी बिंदिया रे

तेरे माथे लगे है यूँ जैसे चंदा-तारा
जिया में चमके कभी-कभी तो जैसे कोई अंगारा
तेरे माथे लगे है यूँ...

सजन, निंदिया...
सजन, निंदिया ले लेगी, ले लेगी, ले लेगी मेरी बिंदिया
रे आए-हाए, तेरा झुमका रे, आए-हाए, तेरा झुमका रे
चैन लेने ना देगा, सजन, तुम का, रे आए-हाए, मेरा झुमका रे

मेरा गहना बलम तू, तोहसे सज के डोलूँ
भटकते हैं तेरे ही नैना, मैं तो कुछ ना बोलूँ
मेरा गहना बलम तू

तो फिर ये क्या बोले है
बोले है, बोले है तेरा कंगना?
रे आए-हाए, मेरा कंगना रे
बोले रे, अब तो छूटे ना तेरा अंगना
रे आए-हाए, तेरा कंगना रे
सजन, अब तो छूटे ना तेरा अंगना
रे आए-हाए, तेरा अंगना रे



Credits
Writer(s): Majrooh Sultanpuri, S.d. Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link