Aari Aaja Nindiya

आ री आजा
निंदिया तू ले चल कहीं उड़न खटोले में
दूर, दूर, दूर, यहाँ से दूर

आ री आजा
निंदिया तू ले चल कहीं उड़न खटोले में
दूर, दूर, दूर, यहाँ से दूर
आ री आजा

मेरा तो ये जीवन तमाम, मेरे यार भरा दुःख से
पर मुझको जहाँ में मिला, सुख कौन बड़ा तुझसे
तेरे लिए मेरी जान ज़हर हज़ार मैं पी लूँगा
तज दूँगा दुनिया एक तेरे संग जी लूँगा
ओ नज़र के नूर

आ री आजा
निंदिया तू ले चल कहीं उड़न खटोले में
दूर, दूर, दूर, यहाँ से दूर
आ री आजा

आ री आजा
निंदिया तू ले चल कहीं उड़न खटोले में
दूर, दूर, दूर, यहाँ से दूर
आ री आजा

ये सच है कि मैं अगर सुख चैन तेरा चाहूँ
तेरी दुनियाँ से मैं फिर कहीं अब दूर चला जाऊँ
नहीं मेरे daddy, ऐसी बात फिर से ना कहना
रहेगा ना जब तू फिर मुझको भी नहीं रहना
ना जा तू हमसे दूर

आ री आजा
निंदिया तू ले चल कहीं उड़न खटोले में
दूर, दूर, दूर, यहाँ से...

नहीं है, नहीं रे बेटा, भूल गया वादा
मेरी कसम खाया था ना तू
मतलब मेरा बेटा नहीं



Credits
Writer(s): Majrooh Sultanpuri, Nagrath Rajesh Roshan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link