Tan Jale Man Jalta Rahe

तन जले, मन जलता रहे
हाँ, ख़ून-पसीना ढलता रहे
जीवन का आरा चलता रहे

(तन जले, मन जलता रहे)
(हाँ, ख़ून-पसीना ढलता रहे)
(जीवन का आरा चलता रहे, ओ-हो)

ये है ज़िंदगी, प्यारे
काँटों में दिन गुज़ारे
फिर भी ना हारे

(तन जले, मन जलता रहे)
(हाँ, ख़ून-पसीना ढलता रहे)
(जीवन का आरा चलता रहे, ओ-हो)

(सुनो, सैयाँ, कहानी घटी बन में)
(जवानी लट खुल के बिखर गई रे)
(उमरिया सारी यूँ ही गुज़र गई रे)
(उमरिया सारी यूँ ही गुज़र गई रे)

(सुनो, सैयाँ, कहानी घटी बन में)
(जवानी लट खुल के बिखर गई रे)
(उमरिया सारी यूँ ही गुज़र गई रे)
(उमरिया सारी यूँ ही गुज़र गई रे)

गोरी, तुझको सँभलना होगा (हाय-हाय रे)
मेरे संग-संग चलना होगा (हाय-हाय रे)
(जाने कब तक चलना होगा, हाय-हाय रे)
(ओ, जाने कब तक चलना होगा, हाय-हाय रे)

(तन जले, मन जलता रहे)
(हाँ, ख़ून-पसीना ढलता रहे)
(जीवन का आरा चलता रहे, ओ-हो)

ये है ज़िंदगी, प्यारे
काँटों में दिन गुज़ारे
फिर भी ना हारे

(तन जले, मन जलता रहे)
(हाँ, ख़ून-पसीना ढलता रहे)
(जीवन का आरा चलता रहे, ओ-हो)

तन जले रे, मन जले रे
(तन जले रे, मन जले रे)
(तन जले रे, मन जले रे)



Credits
Writer(s): Majrooh Sultanpuri, Salil Choudhury
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link