Meri Dosti Mera Pyar

कोई जब राह ना पाए
मेरे संग आए, के पग-पग दीप जलाए
मेरी दोस्ती, मेरा प्यार
मेरी दोस्ती, मेरा प्यार

कोई जब राह ना पाए
मेरे संग आए, के पग-पग दीप जलाए
मेरी दोस्ती, मेरा प्यार
मेरी दोस्ती, मेरा प्यार

जीवन का यही है दस्तूर
प्यार बिना अकेला मजबूर
दोस्ती को माने तो सब दुख दूर
दोस्ती को माने तो सब दुख दूर

कोई काहे ठोकर खाए?
मेरे संग आए, के पग-पग दीप जलाए
मेरी दोस्ती, मेरा प्यार
मेरी दोस्ती, मेरा प्यार

दोनों के हैं रूप हज़ार
पर मेरी सुने जो संसार
दोस्ती है भाई तो बहना है प्यार
दोस्ती है भाई तो बहना है प्यार

कोई मत नैन चुराए
मेरे संग आए, के पग-पग दीप जलाए
मेरी दोस्ती, मेरा प्यार
मेरी दोस्ती, मेरा प्यार

प्यार का है "प्यार" ही नाम
कहीं मीरा, कहीं घनश्याम
दोस्ती का यारों नहीं कोई धाम
दोस्ती का यारों नहीं कोई धाम

कोई कहीं दूर ना जाए
मेरे संग आए, के पग-पग दीप जलाए
मेरी दोस्ती, मेरा प्यार
मेरी दोस्ती, मेरा प्यार

कोई जब राह ना पाए
मेरे संग आए, के पग-पग दीप जलाए
मेरी दोस्ती, मेरा प्यार
मेरी दोस्ती, मेरा प्यार



Credits
Writer(s): Laxmikant Pyarelal, Majrooh Sultanpuri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link