Deewana Mujhsa Nahin

दीवाना मुझ सा नहीं इस अंबर के नीचे
दीवाना मुझ सा नहीं इस अंबर के नीचे
आगे है क़ातिल मेरा और मैं पीछे-पीछे

दीवाना मुझ सा नहीं इस अंबर के नीचे
आगे है क़ातिल मेरा और मैं पीछे-पीछे

पाया है दुश्मन को जब से प्यार के क़ाबिल
तब से ये आलम है रस्ता याद ना मंज़िल
नींद में जैसे चलता है कोई, चलना यूँ ही आँखें मींचे

दीवाना मुझ सा नहीं इस अंबर के नीचे
आगे है क़ातिल मेरा और मैं पीछे-पीछे

हमने भी रख दी हैं कल पे कल की बातें
हमने भी रख दी हैं कल पे कल की बातें
जीवन का हासिल हैं पल दो पल की बातें
दो ही घड़ी का साथ रहेगा, करना क्या है तनहा जी के

दीवाना मुझ सा नहीं इस अंबर के नीचे
आगे है क़ातिल मेरा और मैं पीछे-पीछे
दीवाना मुझ सा नहीं इस अंबर के नीचे



Credits
Writer(s): Majrooh Sultanpuri, Rahul Dev Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link