Gol Gol Gol Gol

सोचने को लाख बातें सोचे इंसान
होगी वो ही पूरी जिसे चाहे भगवान
सोचने को लाख बातें सोचे इंसान
होगी वो ही पूरी जिसे चाहे भगवान

होनी के हाथ में तू एक खिलौना है
उसने जो सोच लिया, बस वो ही होना है
होनी के हाथ में तू एक खिलौना है
उसने जो सोच लिया, बस वो ही होना है

तुझको गिराए वो ही और उठाए वो ही
बेबस, तू है नादान

ओ-ओ, सोचने को लाख बातें सोचे इंसान
होगी वो ही पूरी जिसे चाहे भगवान
सोचने को लाख बातें सोचे इंसान
होगी वो ही पूरी जिसे चाहे भगवान

जो कुछ भी है सब उसका तमाशा है
आशा कहीं पे है, तो कहीं पे निराशा है
जो कुछ भी है सब उसका तमाशा है
आशा कहीं पे है, तो कहीं पे निराशा है

रखे अधूरे कभी, कर भी दे पुरे कभी
जिसके वो चाहे अरमान

ओ-ओ, सोचने को लाख बातें सोचे इंसान
होगी वो ही पूरी जिसे चाहे भगवान
सोचने को लाख बातें सोचे इंसान
होगी वो ही पूरी जिसे चाहे भगवान



Credits
Writer(s): Rajinder Krishan, Madan Mohan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link