Main Bhanwra Tu Hai Phool

मैं भँवरा, तू है फूल, ये दिन मत भूल
जवानी लौट के आए ना
मन गाए तेरे गीत, बसा कर प्रीत
मोहे कुछ तुझ बिन भाए ना

हो, तू सूरज...
तू सूरज, मैं उजियारा (हो)
तू सूरज, मैं उजियारा
है अब जीवन-भर का मेल
है अब जीवन-भर का मेल
सुनो जी, प्रीत नहीं है खेल
सुनो जी, प्रीत नहीं है खेल

हो, ये जीवन...
ये जीवन मुझको प्यारा (हो)
ये जीवन मुझको प्यारा
जिऊँ मैं दुनिया के दुख झेल
जिऊँ मैं दुनिया के दुख झेल
हो, प्रीतम आग से खेलूँ खेल

इस दिल की है दिल से लाग
खुले हैं भाग, ये दुनिया हमको सताए ना

मैं भँवरा, तू है फूल, ये दिन मत भूल
जवानी लौट के आए ना

हो, तू मेरा है...
तू मेरा है, मैं तेरी (हो)
तू मेरा है, मैं तेरी
साजन, मैं राधा, तू श्याम
साजन, मैं राधा, तू श्याम
जपूँ मैं हरदम तेरा नाम
जपू मैं हरदम तेरा नाम

हो, मैं तेरा हूँ...
मैं तेरा हूँ, तू मेरी (हो)
मैं तेरा हूँ, तू मेरी
चलेंगे प्रीत का दामन थाम
चलेंगे प्रीत का दामन थाम
हमें दुनिया से नहीं है काम

बेदर्द है ये संसार, चलें उस पार
जहाँ दुख भूल के जाए ना

मैं भँवरा, तू है फूल, ये दिन मत भूल
जवानी लौट के आए ना



Credits
Writer(s): Shakeel Badayuni, Naushad Naushad
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link