Shehar Ki Ladkiyan

ए-हे, सहरे की लड़ियाँ शान की
रौनक हैं सारे जहान की
(सहरे की लड़ियाँ शान की)
(रौनक हैं सारे जहान की)

ढोलक बजे, ठुमका लगे
शादी है बाबा ख़ान की
(ढोलक बजे, ठुमका लगे)
(शादी है बाबा ख़ान की)

घोड़े पे दूल्हा, दूल्हे पे सहरा
सहरा वफ़ाओं का, (सहरा वफ़ाओं का)
घोड़े पे दूल्हा, दूल्हे पे सहरा
सहरा वफ़ाओं का, (सहरा वफ़ाओं का)

आए हैं लेकर सारे बाराती
आए हैं लेकर सारे बाराती
तोहफ़ा दुआओं का

(सहरे की लड़ियाँ शान की)
(रौनक हैं सारे जहान की)
ढोलक बजे, ठुमका लगे
शादी है बाबा ख़ान की
(ढोलक बजे, ठुमका लगे)
(शादी है बाबा ख़ान की)

सब की तमन्ना, हरियाला बन्ना
ख़ुशियाँ मनाओ जी, ओ, (ख़ुशियाँ मनाओ जी)
अरे, सब की तमन्ना, हरियाला बन्ना
ख़ुशियाँ मनाओ जी, ओ, (ख़ुशियाँ मनाओ जी)

बाबा हमारे, बाँके न्यारे
बाबा हमारे, बाँके न्यारे
दर्शन को आओ जी

(सहरे की लड़ियाँ शान की)
(रौनक हैं सारे जहान की)
अरे, ढोलक बजे, ठुमका लगे
शादी है बाबा ख़ान की
(ढोलक बजे, ठुमका लगे)
(शादी है बाबा ख़ान की)

रानी को लेने राजा चला है
मेला है बस्ती में, ओ, (मेला है बस्ती में)
रानी को लेने राजा चला है
मेला है बस्ती में, (मेला है बस्ती में)

चाँदी की थाली, सोने के ज़ेवर
चाँदी की थाली, सोने के ज़ेवर
बस्ती है मस्ती में

(सहरे की लड़ियाँ शान की) ओय, शान की
(रौनक हैं सारे जहान की)
ओ, ढोलक बजे, ठुमका लगे
शादी है बाबा ख़ान की
(हे, ढोलक बजे, ठुमका लगे)
(शादी है बाबा ख़ान की)

(सहरे की लड़ियाँ शान की)
(रौनक हैं सारे जहान की)
अरे, ढोलक बजे, ठुमका लगे
शादी है बाबा ख़ान की
(हे, ढोलक बजे, ठुमका लगे)
(शादी है बाबा ख़ान की)



Credits
Writer(s): Nida Fazli, N/a Khaiyyaam
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link