Kaan Men Jhumka Chaal Men Thumka

आए-हाए
कान में झुमका, चाल में ठुमका, कमर पे चोटी लटके
हो गया दिल का पुरज़ा-पुरज़ा, लगे ८५ झटके
हो, तेरा रंग है नशीला, अंग-अंग है नशीला
रंग है नशीला, अंग-अंग है नशीला

कान में झुमका, चाल में ठुमका, कमर पे चोटी लटके
हो गया दिल का पुरज़ा-पुरज़ा, लगे ८५ झटके
हो, तेरा रंग है नशीला, अंग-अंग है नशीला
रंग है नशीला, अंग-अंग है नशीला

नशे से पलकें तनी-तनी, जान मेरी पे बनी-बनी
चढ़ती जवानी तेरी कैसे सँभाले तू?
हुस्न तेरा मतवाला है, अरी, किसके लिए सँभाला है?
बनूँ रखवाला, कर दे मेरे हवाले तू

तेरी ये जवानी, अलबेली, ये पहेली
है अकेली, मुझे साथी बना ले, हाँ

इन ज़ुल्फों में उलझ-उलझ कर कई मुसाफ़िर भटके
हो गया दिल का पुरज़ा-पुरज़ा, लगे ८५ झटके
हो, तेरा रंग है नशीला, अंग-अंग है नशीला
रंग है नशीला, अंग-अंग है नशीला

बोल कहूँ मैं खरे-खरे, जाती है क्यूँ परे-परे?
तेरी ज़िंदगी में, आजा, प्यार को बसा दूँ मैं
पास अगर तू आ जाए, साँस-साँस टकरा जाए
दिल क्यूँ धड़कता है, तुझको दिखा दूँ मैं

तीर पे तीर चला के, मुस्काके
शरमाके मुझे पास बुला ले

वहीं पे मेले लग जाएँ, तू देखे जहाँ पलट के
हो गया दिल का पुरज़ा-पुरज़ा, लगे ८५ झटके
हो, तेरा रंग है नशीला, अंग-अंग है नशीला
रंग है नशीला, अंग-अंग है नशीला

कान में झुमका, चाल में ठुमका, कमर पे चोटी लटके
हो गया दिल का पुरज़ा-पुरज़ा, लगे ८५ झटके
हो, तेरा रंग है नशीला, अंग-अंग है नशीला
रंग है नशीला, अंग-अंग है नशीला
आए-हाए



Credits
Writer(s): Sonik-omi, Varma Malik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link