Pyar Par Bas To Nahin Hai, Pt. 2

प्यार पर बस तो नहीं है मेरा लेकिन फिर भी
तू बता दे कि तुझे प्यार करूँ या ना करूँ?

प्यार पर बस तो नहीं है मेरा लेकिन फिर भी
तू बता दे कि तुझे प्यार करूँ या ना करूँ?
प्यार पर बस तो नहीं है मेरा लेकिन फिर भी
तू बता दे कि तुझे प्यार करूँ या ना करूँ?
प्यार पर बस तो नहीं है...

मेरे ख़्वाबों के झरोकों को सजाने वाली

मेरे ख़्वाबों के झरोकों को सजाने वाली
तेरे ख़्वाबों में कहीं मेरा गुज़र है कि नहीं
पूछ कर अपनी निगाहों से बता दे मुझको
पूछ कर अपनी निगाहों से बता दे मुझको
मेरी रातों के मुक़द्दर में सहर है कि नहीं
मेरी रातों के मुक़द्दर में सहर है कि नहीं

प्यार पर बस तो नहीं है मेरा लेकिन फिर भी
तू बता दे कि तुझे प्यार करूँ या ना करूँ?
प्यार पर बस तो नहीं है...

कहीं ऐसा ना हो पाँव मेरे थर्रा जाएँ

कहीं ऐसा ना हो पाँव मेरे थर्रा जाएँ
और तेरी मरमरी बाहों का सहारा ना मिले
अश्क बहते रहें खामोश यहाँ रातों में
अश्क बहते रहें खामोश यहाँ रातों में
और तेरे रेशमी आँचल का किनारा ना मिले
और तेरे रेशमी आँचल का किनारा ना मिले

प्यार पर बस तो नहीं है मेरा लेकिन फिर भी
तू बता दे कि तुझे प्यार करूँ या ना करूँ?
प्यार पर बस तो नहीं है...



Credits
Writer(s): Sahir Ludhianvi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link