Tum Badal Gaye - Gibson Sessions at Saavn Studios

बदली थी दुनिया, जो तुम हमसे मिले
हवाओं के रुख़ भी हमारी तरफ़ थे बदले

हालाँकि तब लगता था मंज़िल तक होगा सफ़र
तेरे संग ही लिखनी थी अपनी कहानी, मगर...

तुम बदल गए, बदली कहानी तेरी
तुम बदल गए, थोड़ा सा बदले हम भी यहाँ पर

मुद्दत हुई थी, कुछ बदला था नहीं
मोहब्बत पे फिर से दोबारा हुआ था यक़ीं

हालाँकि तब लगता था मंज़िल तक होगा सफ़र
तेरे संग ही लिखनी थी अपनी कहानी, मगर...

तुम बदल गए, बदली कहानी तेरी
तुम बदल गए, थोड़ा सा बदले हम भी यहाँ पर

वाक़ई तब लगता था मंज़िल तक होगा सफ़र
तेरे संग ही लिखनी थी अपनी कहानी, मगर...

तुम बदल गए, बदली कहानी तेरी
तुम बदल गए, थोड़ा सा बदले हम भी
तुम बदल गए, बदली कहानी तेरी
तुम बदल गए, थोड़ा सा बदले हम भी यहाँ पर



Credits
Writer(s): Ankur Tewari
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link