Sukh Ke Sab Saathi

सुख के सब साथी, दुख में ना कोई
सुख के सब साथी, दुख में ना कोई
मेरे राम, मेरे राम, तेरा नाम एक साँचा, दूजा ना कोई
सुख के सब साथी, दुख में ना कोई

जीवन आनी-जानी छाया
जीवन आनी-जानी छाया
झूठी माया, झूठी काया

फिर काहे को सारी उमरिया...
फिर काहे को सारी उमरिया पाप की गठरी ढोई?

सुख के सब साथी, दुख में ना कोई
मेरे राम, मेरे राम, तेरा नाम एक साँचा, दूजा ना कोई

ना कुछ तेरा, ना कुछ मेरा
ना कुछ तेरा, ना कुछ मेरा
ये जग जोगी वाला फेरा

राजा हो या रंक, सभी का...
राजा हो या रंक, सभी का अंत एक सा होई

सुख के सब साथी, दुख में ना कोई
मेरे राम, मेरे राम, तेरा नाम एक साँचा, दूजा ना कोई

बाहर की तू माटी फाँके
बाहर की तू माटी फाँके
मन के भीतर क्यूँ ना झाँके?

उजले तन पर मान किया...
उजले तन पर मान किया और मन की मैल ना धोई

सुख के सब साथी, दुख में ना कोई
मेरे राम, मेरे राम, तेरा नाम एक साँचा, दूजा ना कोई
सुख के सब साथी, दुख में ना कोई



Credits
Writer(s): Rajinder Krishan, Anandji V Shah, Kalyanji Virji Shah
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link