Hungama Ho Gaya (From "Queen")

हाँ-हाँ, हाँ-हाँ, हाँ-हाँ
जाम भी है, हाँ-हाँ, शाम भी है
हाय-हाय, चोरी नहीं
ये सारा आम भी है

सब ने पी है, मुझ पे इल्ज़ाम क्यूँ है?
ख़ाहमख़ाह मेरा नाम बदनाम क्यूँ है?
देखो ना लोगों ने बोतलों की बोतलें
ख़त्म कर दी तो कुछ ना हुआ

मगर, मगर मैंने होंठों से लगाई तो
(हंगामा) हंगामा हो गया (हंगामा)
(हंगामा) हंगामा हो गया
हंगामा (हंगामा), हंगामा हो गया (हंगामा)

मुझे यार ने पिलाई तो
(हंगामा) हंगामा हो गया (हंगामा)
(हंगामा) हंगामा हो गया
हंगामा (हंगामा), हंगामा हो गया (हंगामा)
(हंगामा)

All the leaves are brown
And the sky is grey
I've been for a walk on a winter's day

शोरों का तूफ़ाँ ये कहता है
हमें भी बता क्यूँ रहता है गुफ़ाओं में
Yeah, ये दिल तेरा

शीशे में कहाँ बंद रहता है
ज़ुबाँ पे लगे और कहता है
"इस ग़म को भी पी ले ज़रा"

जाने क्यूँ तू कल दोहराती है
कैसे भँवर में तू डूब जाती है
Oh, no, you lovin' me, leavin' me
Baby, will hurt no more

हाँ, जाम भी है, हाँ-हाँ, शाम भी है
हाय-हाय, चोरी नहीं, ये सारा आम भी है

सब ने पी है, मुझ पे इल्ज़ाम क्यूँ है?
ख़ाहमख़ाह मेरा नाम बदनाम क्यूँ है?
देखो ना लोगों ने बोतलों की बोतलें
ख़त्म कर दी तो कुछ ना हुआ

मगर, मगर मैंने होंठों से लगाई तो
(हंगामा) हंगामा हो गया (हंगामा)
(हंगामा) हंगामा हो गया
हंगामा (हंगामा), हंगामा हो गया (हंगामा)

मुझे यार ने पिलाई तो
(हंगामा) हंगामा हो गया (हंगामा)
(हंगामा) हंगामा हो गया
हंगामा (हंगामा), हंगामा हो गया (हंगामा)
(हंगामा)

All the leaves are brown
And the sky is grey
I've been for a walk on a winter's day



Credits
Writer(s): Laxmikant Pyarelal, Varma Malik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link