Neela Pila Hara Gulabi

(नीला, पीला, हरा, गुलाबी, कच्चा, पक्का रंग)
रंग डाला मेरा अंग-अंग

राम दुहाई...
राम दुहाई, छोड़ कलाई
ओए, मामा...
ओ, मेरे मामा क्या बाजू मेरा तोड़ेगा?

ओ, श-र-र-र-र-र-र-र-र
आगे-पीछे...
आगे-पीछे, ऊपर-नीचे कोई कितना दौड़ेगा

Bahadur नहीं छोड़ेगा
Bahadur नहीं छोड़ेगा
Bahadur नहीं छोड़ेगा
Bahadur नहीं छोड़ेगा

ओ, नीला, पीला, हरा, गुलाबी, कच्चा, पक्का रंग
(रंग डाला रे मेरा अंग-अंग)

अब तक याद है, भूली नहीं पिछले बरस होली (होली!)
याद है, भूल नहीं पिछले बरस होली
धोते-धोते धोबी थक गए, साफ़ हुई ना चोली
अब तक याद है, भूली नहीं पिछले बरस होली

(अबकी देखें, ओ, मेरी रानी)
(करती है क्या खेल जवानी)

जीवन का है कौन भरोसा
हो, जीवन का है कौन भरोसा
राम करे, जब होली आए सब साथी हो संग

रंग डाला मेरा अंग-अंग
(नीला, पीला, हरा, गुलाबी, कच्चा, पक्का रंग)
रंग डाला रे मेरा अंग-अंग

रंग वाले से रंग करवाओ...
अरे, रंग वाले से रंग करवाओ तो वो माँगे पैसे
मुफ़्त में हमने रंग डाले हैं मुखड़े कैसे-कैसे

दर्पण देखो तो दीवानी
अरे, सूरत जाए ना पहचानी
तू कोई बदमाश है पक्का
मारा मुझको ज़ोर से धक्का

मैं गिर पड़ी ज़मीं पे जैसे...
ओ, मैं गिर पड़ी ज़मीं पे जैसे कट के गिरे पतंग
(रंग डाला मेरा अंग-अंग)

राम दुहाई, छोड़ कलाई
बेदर्दी, क्या बाजू मेरा तोड़ेगा?

ओ, श-र-र-र-र-र-र-र-र
आगे-पीछे...
आगे-पीछे, ऊपर-नीचे कोई कितना दौड़ेगा

Bahadur नहीं छोड़ेगा
Bahadur नहीं छोड़ेगा



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Kudalkar Laxmikant, Pyarelal Ramprasad Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link