Sawan Ke Jhoole Pade, Pt. 1

सावन के झूले पड़े, सावन के झूले पड़े
तुम चले आओ, तुम चले आओ
तुम चले आओ, तुम चले आओ

आँचल ना छोड़े मेरा, पागल हुई है पवन, पवन
आँचल ना छोड़े मेरा, पागल हुई है पवन
आ, अब क्या करूँ मैं जतन?

धड़के जिया जैसे पंछी उड़े, हाँ
सावन के झूले पड़े
तुम चले आओ, तुम चले आओ

दिल ने पुकारा तुम्हें, यादों के परदेश से
आ, दिल ने पुकारा तुम्हें, यादों के परदेश से
आ, आती है जो देश से

हम उस डगर पे हैं कब से खड़े, हाँ
सावन के झूले पड़े
तुम चले आओ, तुम चले आओ

जब हम मिले थे पिया, तुम कितने नादान थे
आ, जब हम मिले थे पिया, तुम कितने नादान थे
आ, हम कितने अनजान थे
बाली उमरिया में नैना लड़े, हाँ

सावन के झूले पड़े
तुम चले आओ, तुम चले आओ
तुम चले आओ, तुम चले आओ



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Rahul Dev Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link