Tumhin To Meri Puja Ho

तुम्हीं तो मेरी पूजा हो
तुम्हीं तो मेरी पूजा हो
तुम्हें दिल में बसाया है

तुम्हीं तो मेरी दुनिया हो, हाँ
तुम्हीं तो मेरी दुनिया हो
तुम्हें दिल से लगाया है
तुम्हीं तो मेरी दुनिया हो

इबादत है निगाहों की
तुझी को देखते रहना
तेरी हर बात को सहना

तुम्हीं तो मेरे साथी हो
तुम्हें अपना बनाया है
तुम्हीं तो मेरी पूजा हो

तमन्ना है इन आँखों की
तुम्हारे ही नज़ारे हों
जहाँ देखूँ तुम्हें देखूँ
हसीं जल्वे तुम्हारे हों
हसीं जल्वे तुम्हारे हों

तुम्हीं ने मेरी मंज़िल को
बहारों से सजाया है
तुम्हीं तो मेरी दुनिया हो

तुम्हारे हाथ में है अब
हमारी लाज का आँचल
ना बह जाए कहीं देखो
हमारी आँख का काजल
हमारी आँख का काजल

तुम्हीं तो मेरी दुनिया हो
तुम्हीं तो मेरी पूजा हो



Credits
Writer(s): Jaipuri Hasrat, Madan Mohan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link