Nadiya Ke Pani

नदिया के पानी, ओ-रे, नदिया के पानी
छुप-छुप जइयो, सजना से कहियो
"बैरी बिन तेरे कैसे बीतेगी जवानी?"

नदिया के पानी, ओ-रे, नदिया के पानी
छुप-छुप जइयो, सजना से कहियो
"बैरी बिन तेरे कैसे बीतेगी जवानी?"

मौसम आएँ, मौसम जाएँ
साजन, तुम ना आए, ओ-ओ

मौसम आएँ, मौसम जाएँ
साजन, तुम ना आए
ओ, बचपन के मीत
ओ, बचपन के मीत
तुम्हारे बिन अब रहा ना जाए

नदिया के पानी, ओ-रे, नदिया के पानी
छुप-छुप जइयो, सजना से कहियो
"बैरी बिन तेरे कैसे बीतेगी जवानी?"

दिल तुम को पहचाने
लेकिन ये अखियाँ भरमाएँ, ओ-ओ

दिल तुम को पहचाने
लेकिन ये अखियाँ भरमाएँ
इन दोनों के बीच
इन दोनों के बीच
अकेले हम तड़पे रह जाए

नदिया के पानी, ओ-रे, नदिया के पानी
नदिया के पानी, ओ-रे, नदिया के पानी
छुप-छुप जइयो, सजना से कहियो
"बैरी बिन तेरे कैसे बीतेगी जवानी?" ओ-ओ



Credits
Writer(s): Sailesh Mukherjee, Shailendra
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link