Kuch Anokhe Rules

कुछ अनोखे rules हैं इस अनोखी जंग के
हो, बाल हैं सफ़ेद, और ख़ाब आसमानी रंग के
कुछ अनोखे rules हैं इस अनोखी जंग के
हो, बाल हैं सफ़ेद, और ख़ाब आसमानी रंग के

ज़िंदगी के पन्नो पे झुर्रियों की सियाही से
ऐसा कुछ लिखेंगे हम, सब के होश उड़ाएँगे हम

हो रहे नए-नए उसी पुराने ढंग से
हो, बाल हैं सफ़ेद, और ख़ाब आसमानी रंग के

बरसों से टक्कल को धूप ने छुआ नहीं
बरसों से इस दिल में कुछ भी हुआ नहीं
बरसों से टक्कल को धूप ने छुआ नहीं
बरसों से इस दिल में कुछ भी हुआ नहीं

उठ खड़ा हुआ हूँ मैं इक उधार की उमंग से
हो, बाल हैं सफ़ेद, और ख़ाब आसमानी रंग के

बूढ़ी ज़िंदगी से आँख भी लड़ाई है
वक़्त के मसलों में टाँग भी अड़ाई है
ओ-ओ, बूढ़ी ज़िंदगी से आँख भी लड़ाई है
वक़्त के मसलों में टाँग भी अड़ाई है

उलझी सी हवा में भी हम मस्त हैं पतंग से
ओ, बाल हैं सफ़ेद, और ख़ाब आसमानी रंग के
कुछ अनोखे rules हैं इस अनोखी जंग के
ओ, बाल हैं सफ़ेद, और ख़ाब आसमानी रंग के



Credits
Writer(s): Salim-sulaiman Sadruddin, Saumya Joshi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link