Fana Ke Baad Bhi

फ़ना के बाद भी मुझको सता रहा है कोई
फ़ना के बाद भी मुझको सता रहा है कोई
निशान-ए-कब्र भी मेरा मिटा रहा है कोई
फ़ना के बाद भी मुझको सता रहा है कोई
फ़ना के बाद...

ये कह दो बर्क़ से, तकलीफ़ ज़रा फिर करना
ये कह दो बर्क़ से, तकलीफ़ ज़रा फिर करना

चमन में फिर से नशेमन बना रहा है कोई
फ़ना के बाद भी मुझको सता रहा है कोई
फ़ना के बाद...

मेरे ख़ुदा, मुझे थोड़ी सी ज़िंदगी दे-दे
मेरे ख़ुदा-, मेरे ख़ुदा...
मेरे ख़ुदा, मुझे थोड़ी सी ज़िंदगी दे-दे

उदास मेरे जनाज़े से जा रहा है कोई
फ़ना के बाद भी मुझको सता रहा है कोई
फ़ना के बाद...

अँधेरी रात के तारों, ना झिलमिलाओ ज़रा
अँधेरी रात के तारों, ना झिलमिलाओ ज़रा

फ़ना की कब्र पे आँसू बहा रहा है कोई
फ़ना के बाद भी मुझको सता रहा है कोई
निशान-ए-कब्र भी मेरा मिटा रहा है कोई
फ़ना के बाद...



Credits
Writer(s): Roopkumar Rathod, Fana Kanpuri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link