Meri Ankhein

मेरी आँखें आँखोमें तेरी आँखे
महकती हैं साँसे सासोमें तेरी साँसे...
तेरी साँसे... तेरी साँसे... तेरी साँसे...

मेरी आँखें आँखोमें तेरी आँखे
महकती हैं साँसे सासोमें तेरी साँसे...
अरी हन...

के रूट हो गयी मढ़ भारी
यह तेरी रूट हैं जादूगरी
के छाया हैं खुमार ज़रा ज़रा ज़रा...
मेरी आँखें आँखोमें तेरी आँखे
महकती हैं साँसे सासोमें तेरी साँसे...
तेरी साँसे... तेरी साँसे... तेरी साँसे... तेरी साँसे...

हैं... खोया रहे मॅन मेरा यह हर दम
तेरे ही ख्वाबों में
बीते मेरे दिन रेना हमेशा तेरी ही यादो में
बेचैन दिल को अब चैन आए तेरी ही बाहोमें
मेरी बाहे बाहोमें तेरी बाहे यह दिल दड़काए
नशा सा चल काए आरे हन...
के रूट हो गयी मढ़ भारी
यह तेरी रूट हैं जादूगरी
के छाया हैं खुमार ज़रा ज़रा ज़रा...
हो. मेरी आँखें आँखोमें तेरी आँखे
महकती हैं साँसे सासोमें तेरी साँसे...
तेरी साँसे... तेरी साँसे... तेरी साँसे...

मेरे ख़यालों के आसमान पर
तुम ही तो छाए हो
मेरे जीवन में लेके बहारे तुम ही तो आए हो
में सच कहूँ तो तुम जान बनकर मुझमें समाए हो
अब ना जाना कहीं भी जाने जाना यह दिल हैं दीवाना
सामा भी हैं सुहाना अरी हन...

के रूट हो गयी मढ़ भारी
यह तेरी रूट हैं जादूगरी
के छाया हैं खुमार ज़रा ज़रा ज़रा...
मेरी आँखें आँखोमें तेरी आँखे
महकती हैं साँसे सासोमें तेरी साँसे...

तेरी साँसे तेरी साँसे तेरी साँसे तेरी साँसे...



Credits
Writer(s): Yogesh, Pravin Kunwar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link